IIT/JEE क्वालीफाई करने वाले छात्र विकास चौधरी जब पहुंचे अपने बनकला स्कूल फिर क्या हुआ...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 जून :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के विद्यार्थी विकास चौधरी का IIT/JEE क्वालीफाई करने के बाद पहली बार विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया जिसमें विकास चौधरी ने अपने
इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं अपने परिवार को दिया
प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने अपने वक्तव्य में कहा। कि विकास चौधरी विद्यालय के बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है क्योंकि IIT/JEE की परीक्षा भारत में सबसे कठिनतम परीक्षा में दूसरे स्थान पर है
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य महोदय एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता नवनीत वर्मा ने कहा कि यह बच्चा शुरू से ही अव्वल दर्जे का बच्चा रहा है यह बच्चा शुरू से ही हर कांसेप्ट को बारीकी से समझता था और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी ( NIT) संस्थान हमीरपुर में Mechanical Engineering) यांत्रिकी अभियंत्रिक में दाखिला मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमित शर्मा मनीषा रानी , शशि कांत, मनीष भारद्वाज, श्रीमती रेणु, कुलदीप ठाकु , गौरव सैनी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा