नाहन: पैदल चल रहा था अवैध शराब से भरा बोरा, 4 लीटर पकड़ी..पांवटा में एफआईआर दर्ज..

नाहन: पैदल  चल रहा था अवैध शराब से भरा बोरा, 4 लीटर पकड़ी..पांवटा में एफआईआर दर्ज..

 अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 दिसम्बर : 
भूंगरणी चौक पर नेश के तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उस वक्त धर दबोचा जब यह आरोपी एक बोरे में भर कर 4 लीटर अवैध शराब लेकर जा रहा था ।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला टीम को  गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि अमरजीत सिंह निवासी निहालगढ, निहालगढ से भुंगरनी चौक की तरफ एक प्लास्टिक के बोरु में अवैध शराब लेकर पैदल आ रहा है, जिसे रोक कर चैक किया जाये तो भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद हो सकती है 

एसपी ने बताया कि टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए  आरोपी अमरजीत सिंह के कब्जे  से 04 लीटर अवैध शराब बरामद की है।  आरोपी अमरजीत सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका आगामी अन्वेषण जारी है। शराब व नशा माफिया की धरपकड़ के लिये सिरमौर पुलिस का अभियान जारी है।