अक्स न्यूज लाइन शिमला 6 मई :
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला - 2025 के अवसर को यादगार बनाने के लिए मेला समिति द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाना है, जिसमें जिला शिमला के इतिहास, कला, साहित्य, लोक संस्कृति, परंपराओं, रीति रिवाजों, मेलों, देव संस्कृति, पर्यटन स्थलों आदि विषयों के लेखों को प्रकाशित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शिमला जिला से संबंधित पुरानी व दुर्लभ तस्वीरें भी साझा करें ताकि लोगों को जिला की ऐतिहासिक धरोहरों व विकासात्मक यात्रा से भी अवगत करवाया जा सके।
शिमला के बुद्धिजीवियों, लेखकों, साहित्यकारों से उपरोक्त किसी एक विषय पर अपना लेख व उच्च गुणवत्ता वाली फोटो (HD) [email protected] या [email protected] पर दिनांक 15 मई 2025 तक भेजने का आग्रह किया गया है ताकि लेख और तस्वीरों को स्मारिका में प्रकाशित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जो भी फोटो स्मारिका के लिए चयनित की जायेंगी, उन्हें साभार प्रकाशित किया जायेगा।