नाहन: 8.22 ग्राम चिट्टा पकड़ा,3 मामलों में 4 तस्कर धरे,एफआईआर दर्ज...

नाहन: 8.22 ग्राम चिट्टा पकड़ा,3 मामलों में 4 तस्कर धरे,एफआईआर दर्ज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 दिसम्बर : 
जिला सिरमौर में नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन जारी है इसी कड़ी में गुरुवार को पच्छाद ब्लॉक में तीन अलग अलग मामलों में 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 8.22 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है।सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है ।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि थाना पच्छाद की पुलिस टीम को गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि ओच्छघाट(सोलन) की ओर से गांव देवथल की तरफ एक सफेद रंग की ऑल्टो कार बिना नंबर के जिसमें दो व्यक्ति सवार है आ रही है जो कि चिट्टा की खरीद फरोख्त का धंधा करते है। एसपी ने बताया कि यदि कार  को रोककर तालाशी ली जाये तो इस कार में भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हो सकता है।  कार के अंदर दो व्यक्ति बैठे थे। 
पूछने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम साहिल मेहता पुत्र श्री देंवेंद्र मेहता निवासी गांव बाहली डा0 भुहट्टी त0 कुमारसेन जिला शिमला हि0 प्र0 व बाईं तरफ अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजू चौहान पुत्र श्री सत्या प्रकाश गांव शथला डा0 बीरगढ़ त0 कुमारसेन जिला शिमला हि0 प्र0 बतलाया। तालाशी के दौरान गाडी के डैशबोर्ड के अंदर पुड़िया के अन्दर डलीनुमा हल्का भुरा सफेद रंग का 6.56 ग्राम चिट्टा बरामद  किया गया ।

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में राजगढ़ में पुलिस टीम को गुप्त सूत्र से सूचना मिली की अखिल पुत्र श्री कृष्ण कुमार गांव कनेच डा0 व तह0 राजगढ जिला सिरमौर अपनी मोटर साईकिल न0 HP16A 4824 पर पवियाना से राजगढ की तरफ आ रहा है जो अपनी M/Cycle उपरोक्त मे मादक पदार्थ चिट्टा  छुपाकर ले जा रहा है । 

एसपी ने बताया कि  मोटरसाईकल को रतोली मुख्य सडक पर नाकाबन्दी करके रोका गया। रोकने पर मोटरसाईकिल सवार/चालक ने पूछने पर अपना नाम अखिल पता उपरोक्त बतलाया । तलाशी के दौरान मोटरसाईकल के बांए Rear view mirror के हेंडल में लगी रबड के अन्दर कुल वजन 0.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त व नशा माफिया के बारे में सूचनाएँ एकत्र करने के लिये रवाना थी तो टीम गोयल मोटर नेरी के पास सडक के किनारे खडी गाड़ीयों को चेक कर रहा थी । उसी समय  नेरी की तरफ से एक व्यक्ति अन्धेरे में सड़क की दाहिनी तरफ पैदल राजगढ़ की तरफ आ रहा था जो पुलिस पार्टी को देख कर भागने की कोशिश करने लगा जिसने पहने हुए हुड से किसी वस्तु को सड़क के दाहिनी तरफ फेका जो सड़क किनारे खडे सिमेंट मिक्सचर से टकराकर उसके साथ गिर गया । भागने वाले व्यक्ति को साथ-2 ही पुलिस पार्टी द्वारा उसे पकड़ लिया गया ।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने  अपना नाम अजय कुमार पुत्र श्री प्रेमसिंह निवासी गांव वार्ड न0 01 नजद DAV स्कूल राजगढ़ डाक0 व तह0 राजगढ़ जिला सिरमौर बतलाया।  

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मिक्चर के पास लाकर  उसके द्वारा फैंकी वस्तु को चैक किया गया जो सिगरेट की डिब्बी के अन्दर पोलीथीन पन्नी में 0.72 ग्राम हेरोईन पाया गया ।