ऐसे लटकाई जा रही है शहर में प्लास्टिक बोतलें......... केबल में जोड़ लगाने के लिए प्रयोग हो रहा है प्लास्टिक बोतलों.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 04 जुलाई - 2023
पिछले लंबे अरसे से शहर में मोबाइल कंपनियों व फाइबर का कनेक्शन देने वाली कंपनियों के कर्मचारी केबल जोडऩे के नाम पर धडल्ले से प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग कर रहे है। शहर की सड़कों व गलियों में लगी टूटी हुई केबल को जोड़ते हैं तो बरसाती पानी से बचाने के लिए केवल को जोडऩे के बाद उसमें खाली प्लास्टिक की बोतल लटका देते हैं ताकि जहां जॉइंट लगाया गया है वहां पानी ना जा सके। ऐसी खाली प्लास्टिक की बोतलों की तादाद सड़कों और गलियों के ऊपर से गुजरने वाली तारों में देखी जा सकती है और शहर को साफ सुथरा रखने की मुहिम में धब्बा बनी है। जानकारी के अनुसार मोबाइल कंपनियों के टूटी हुई तारों को जोडऩे के बाद इन खाली प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग कर रहे है।
ऐसी सैंकड़ों बोतलें तारों के बीच फंसी है हैरान कि अभी तक ना तो पर्यावरण प्रेमियों का ध्यान इस और गया है और ना ही स्वच्छता अभियान के नाम पर शहर को साफ सुथरा रखने की मुहिम चलाने वाले जिला प्रशासन व नगर परिषद यह सब नजर आया है। सिस्टम की अनदेखी के कारण हवा में लटकी इन बोतलों की तादाद लगातार बढ़ रही है। केबल की मुरम्मत करने वालों को वाटर प्रुरूफ टेप लगानी चाहिए टेप का खर्चा बचाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिला प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए तत्काल प्रभाव से शहर में शहर में केबलस पर लगाई गई प्लास्टिक की बोतलों को हटाने के आदेश देने चाहिए।