गगरेट क्षेत्र में 2,29,600 लाख का कराधान विभाग ने वसूला जुर्माना।

गगरेट क्षेत्र में 2,29,600 लाख का कराधान विभाग ने वसूला जुर्माना।

अक्स न्यूज लाइन ऊना --12 अगस्त

ऊना जिला में कराधान विभाग ने  गगरेट तथा साथ लगते क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग के लिए लगाए गए नाके पर वाहन की चैकिंग के  दो मामलों में बिना बिल  लाए जा रहे स्वर्ण आभूषण तथा बीड़ी बरामद होने पर जीएसटी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 132 ग्राम सोने के आभूषणों जिनका मुल्य 9,89,340 लाख रुपये बनता है। पर  59,360 हजार का टैक्स वसूला है।

राज्य कराधान एंव आबकारी उपायुक्त  जिला ऊना विनोद सिंह डोगरा बताया कि  एक अन्य मामले में विभागीय टीम ने 3,04,000 रूपए मूल्य की बीड़ी पकड़ी गई जोकि बिना बिल के प्रदेश में लाई जा रही थी। इस पर विभाग ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 1,70,240 रूपए का टैक्स वसूला है। विभागीय चैकिंग टीम में श्रीमती रश्मि देवी, बालकृष्ण,जितेंद्र सिंह शामिल थे।