युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 मार्च :
नेहरू युवा केन्द्र नाहन, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ। आज 9 मार्च को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बडावन( कटासन) में किया गया । राष्ट्रीय युवा ब्लॉक कॉर्डिनेटर शीतल शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 में वॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़ , ऊंची कूद , लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बडावन वार्ड मेंबर श्री नीना तोमर जी, विवेक चौहान जी रहे । राष्ट्रीय युवा ब्लॉक कॉर्डिनेटर शीतल शर्मा ने बताया कि खेलो से शारीरिक, मानसिक बौद्धिक क्षमता का विकास तो होता ही है और खेलों में अपनेपन की भावना का विकास भी होता है इसके साथ ही खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है और उन्होंने बताया कि खेलों में अनुशासन का पालन बहुत जरूरी है।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अनुज, द्वितीय स्थान मनजीत और तृतीय स्थान धीरज ने प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल शर्मा , द्वितीय स्थान हर्ष और तृतीय स्थान राहुल तोमर ने प्राप्त किया। लम्बी कूद में प्रथम स्थान राहुल शर्मा , द्वितीय स्थान हर्ष और तृतीय स्थान वैभव ने प्राप्त किया।
वॉलीबॉल में कुल 10 टीमों ने भाग लिया और अंत में जय अम्बे नवयुवक मंडल बडावन( कटासन) की टीम विजेता रही। उसके पश्चात नीना तोमर के द्वारा सभी युवाओं का मार्गदर्शन किया व सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान नीना तोमर, NYKS ब्लॉक नाहन एन.वाई.बी शीतल शर्मा, वॉलंटियर कृष्णा ठाकुर ,जय अम्बे नवयुवक मंडल बडावन( कटासन) प्रधान राहुल शर्मा मौजूद रहे।