जमा दो स्कूल सरसू : रोटरी क्लब नाहन ने शारीरिक शोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया.

जमा दो स्कूल सरसू : रोटरी क्लब नाहन ने शारीरिक शोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया.

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  22 जुलाई  :

जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक के  राजकीय जमा दो स्कूल सरसू में आज रोटरी क्लब नाहन व सीडीपीओ पच्छाद सहयोग से छात्रओं के
शारीरिक शोषण से बचने व मासिक धर्म के प्रति जागरूकता को शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में नशे से दूर रहने के लिए भी  जागरूक किया गया।

सीडीपीओ दीपक चौहान ने बताया कि यह प्रोग्राम बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्कीम के तहत आयोजित किया गया है।इस मौके पर लड़कियों को sanitary Pads  मुफ्त वितरित किए गए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष

मनीष जैन ने बताया कि लडकियाँ हमारे देश कानभविष्य है हमारी आनबान व शान है। रिमोट क्षेत्र में बच्चों को Good Touch व  Bad Touch के बारे में पता होना चाहिये। जैन ने कहा कि बच्चों का आजकल शारिरिक शोषण हो रहा है। इसी कड़ी में ऐसे कार्यक्रम  भविष्य में लगाये जायेगें। जिससे लडकियों में जागरूकता आये।