कैदियों को स्वावलंबी बनाने के मकसद से वाशिंग सेंटर शुरू एडीजीपी जेल एपी सिंह ने किया कार वाशिंग सेंटर का शुभारंभ
आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में कैदियों को स्वावलंबी बनाने के मकसद से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कारागार प्रबंधन की ओर से कैदियों की आय में वृद्धि करने के मकसद से कार वॉशिंग सेंटर का शुरू किया गया है। एडीजीपी जेल एपी सिंह ने कार वॉशिंग सेंटर का शुभारंभ किया। मीडिया से रूबरू होते हुए एडीजीपी जेल एपी सिंह ने कहा कि कैदियों को रोजगार उपलब्ध करवाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के मकसद से आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में कार वॉशिंग सेंटर शुरू किया गया है । जिससे कैदियों को रोजगार मिलेगा और इस कार्य से कमाए हुए पैसे सीधे कैदियों के बैंक खाते में जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि यहां कैदियों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाए । उसी दिशा में कार वॉशिंग सेंटर खोलते हुए एक प्रयास किया गया हैं । उन्होंने कहा कि बहुत से कैदी पढे लिखे नहीं होते । ऐसे में उन्हें लाइब्रेरी में ई.बुक की सुविधा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि कैदी सुनने के माध्यम से ही यहां ज्ञान अर्जित कर सके और पढऩे की आवश्यकता ना पड़े।