केलांग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रामकता के शिकार हुए मासूम बच्चों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित|

केलांग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रामकता के शिकार हुए मासूम बच्चों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित|

 बच्चों को आक्रामकता  के कहर से बचाने में शिक्षा की भूमिका अहम......रवि ठाकुर
  अक्स न्यूज लाइन --   केलांग 3 जून - 2023 
जिला लाहौल स्पीति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रामकता के शिकार हुए मासूम बच्चों के समर्थन में मनाया जाने वाला दिवस स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में शामिल करने के उद्देश्य को लेकर जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में यह दिवस शनिवार 3 जून को मनाया गया | जिस में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई |
 आक्रामकता के शिकार हुए मासूम बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम की  अध्यक्षता करते हुए विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि 4 जून को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस हमें दुनिया भर के बच्चों द्वारा सामना की जाने वाली आक्रामकता और हिंसा के दुख परिणामों की याद दिलाता है  |
 विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि मासूम बच्चे अक्सर युद्ध और आक्रामकता के समय में सबसे कमजोर और रक्षाहीन शिकार होते हैं उन्हें इनके दुखद परिणामों का खामियाजा भुगतना पड़ता है|
 उन्होंने कहा कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करें और उन्हें नुकसान से बचाए, और यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बचपन को सुरक्षित रखा जाए और उन्हें फलने फूलने और अपनी पूरी क्षमता पर पहुंचने का हर अवसर प्रदान करना हम सभी की सामूहिक नैतिक जिम्मेवारी है |
 विधायक  रवि ठाकुर ने यह भी कहा कि  हमें आक्रामकता और संघर्ष के मूल कारणों को दूर करने के महत्व को भी पहचानना चाहिए |
 विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि बच्चों को आक्रामकता के कहर से बचाने के लिए शिक्षा अहम रोल अदा करती है |
 उन्होंने कहा कि शिक्षा में केवल गरीबी से बाहर निकालने का मार्ग प्रदान करती है बल्कि उन्हें शांतिपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए भी तैयार करती है | इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व उनके अभिभावक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों, पुलिसकर्मियों, उपस्थित जनसमूह  वाह विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी शपथ दिलवाई |
 कार्यक्रम में विशेष रूप से उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार सहायक आयुक्त संकल्प गौतम व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे  |
 पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने विधायक रवि ठाकुर वह उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार को खतक, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया |