नाहन: दुकान के बाहर कट्टे में रखकर बेचता था कच्ची शराब,माजरा बाजार में दबोच लिया आरोपी मामचंद...

नाहन: दुकान के बाहर कट्टे में रखकर बेचता था कच्ची शराब,माजरा बाजार में दबोच लिया आरोपी मामचंद...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 दिसम्बर : 

माजरा बाजार में शराब के धंधे में लगा एक दुकानदार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धर दबोचा। आरोपी दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर  एक तार में कट्टे को बांध रखा था और उसमें कच्ची शराब रख कर बेचा रहा था।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा  की  टीम को सूचना मिली कि आरोपी माम चन्द  निवासी गांव क्यारदा डा0 मिश्रवाला तह0 पाँवटा साहिब  अपनी दुकान के बाहर तार मे बन्धे कट्टे/ कम्बल के पास शराब रखता व बेचता है। 

एसपी ने बताया किसूचना के आधार पर दुकान के बाहर तार मे बन्धे कट्टे/कम्बल के पास से  04 लीटर कच्ची अवैध शराब  बरामद की गई । आरोपी माम चन्द के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है । जांच जारी है। 
एसपी ने बताया कि नशा व शराब तस्करों के विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।