PO CELL ने कुल्लू से दबोचा भगोड़ा मुजरिम..अदालत में किया पेश..

PO CELL ने कुल्लू से दबोचा भगोड़ा मुजरिम..अदालत में किया पेश..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 अगस्त :
 

PO CELL जिला सिरमौर ने अदालत द्वारा फरार घोषित मुजरिम रुपेश पुत्र श्री देवी चन्दी निवासी गांव व डा. हुरला तह. व जिला कुल्लू  को गांव हुरला से गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मुजरिम को आज पांवटा की अदालत मे पेश किया गया। डीएसपी ने बताया कि मुजरिम रुपेश को अदालत ने जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है।उन्होंने बताया कि अदालत ने मुजरिम को दिनांक 23.08.25 को पेश होने आदेश दिए है।