आंज- भोज की अंजना की बड़ी उपलब्धि: यूजीसी नेट परीक्षा की पास..

आंज- भोज की अंजना की बड़ी उपलब्धि: यूजीसी नेट परीक्षा की पास..

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  22 जुलाई  :
आंज-भोज के बनोर गांव के निगाली की रहने वाली अंजना चौहान ने National Eligibility Test द्वारा आयोजित UGC NET परीक्षा राजनीतिक विज्ञान (Political Science) सम्बन्धी विषय में NET पास किया है।

अंजना चौहान एक साधारण परिवार से आती है और अपना अधिकतम समय वे पढ़ाई के लिए देती है। उनके निरंतर प्रयास और मेहनत से आज उन्होंने अपने परिवार, गांव ओर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौर तलब है कि  अंजना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनोर की छात्रा रही है।

स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य नेतर चौहान ने बताया कि अंजना की इस कामयाबी से स्कूल प्रशासन के लिए बेहद गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उनके स्कूल की एक और छात्रा ने भी ये परीक्षा उत्तीर्ण की।