अक्स न्यूज लाइन मंडी,24 अक्टूबर:
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना रिवालसर के सौजन्य से आंबेडकर भवन रिवालसर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पोषण ट्रैकर , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व अन्य विभागीय योजनाओं बारे जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यशैली को और अधिक सुदृढ़ करने तथा उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई । इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी मंडी के कार्यालय से जिला समन्वयक पोषण अभियान रजनीश शर्मा ने पोषण ट्रैकर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी साझा की ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी । प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के विषय में खंड समन्वयक राकेश ठाकुर ने योजना बारे विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर पर्यवेक्षक कुसुम शर्मा रिवालसर, लता देवी कोट, निर्मला ठाकुर गोखड़ा, सुमित्रा देवी चौकी चंद्राहन सहित रिवालसर परियोजना की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।