कामगार बोर्ड की योजनाओं के दुरुपयोग पर करवाई जा रही है एफआईआर : नरदेव सिंह कंवर

सोमवार को यहां बोर्ड के मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले के कुछ महीनों के दौरान ही प्रदेश में लगभग 70 हजार श्रमिकों का पंजीकरण किया गया और अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2022 तक लगभग 171.61 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ धड़ाधड़ बांटे गए, जिसमें जिला हमीरपुर के 52.42 करोड़ रुपये शामिल हैं। ये लाभ लेने वालों में कई साधन संपन्न लोग भी शामिल थे। इससे कई जरुरतमंद एवं पात्र श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात हुआ है।
नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि उन्होंने कार्यभार संभालते ही सभी श्रमिकों की हिम परिवार पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी करने का निर्णय लिया और इसमें कई ऐसे अपात्र लोगों का पता चला है, जिन्होंने गलत हथकंडे अपनाकर लाखों रुपये की वित्तीय लाभ लिए हैं। बोर्ड ने जिला हमीरपुर में ऐसे 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि गलत हथकंडे अपनाकर वित्तीय लाभ लेने वाले लोगों को दस साल तक की सजा हो सकती है। अब कई अपात्र लोग कार्रवाई के डर से बोर्ड को धनराशि लौटाने के लिए आगे आ रहे हैं। 2 लोगों ने लगभग 2 लाख रुपये की धनराशि वापस भी कर दी है।
नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि इसकी योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरुरतमंद श्रमिकों तक पहुंच सके। इसके लिए सभी जिलों के श्रमिक कल्याण अधिकारियों तथा मोटिवेटरों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।