अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 29 अगस्त :
हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की 120 वीं जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के स्वर्गीय देवराज नेगी मिनी स्टेडियम कल्पा में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
उपायुक्त ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से संपूर्ण व्यक्तित्व विकास संभव होता है और जीवन में अनुशासन के साथ एक सकारात्मक दृष्टिकोण भी उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि खेल से वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस युग में कठिन चुनौतियों से निपटने के लिए आत्मबल बढ़ता है।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा समय-समय पर जिला के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेलों से युवा नशाखोरी से दूर रहते हैं तथा एक सशक्त समाज का निर्माण संभव होता है।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जिला युवा सेवा खेल अधिकारी अमित कल्थाईक, फुटबॉल कोच विक्रम सिंह बिष्ट, शारीरिक शिक्षक श्याम नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।