करियर अकादमी के 5 छात्रों ने जे.ई.ई एडवांस की परीक्षा में लोहा मनवाया

करियर अकादमी के 5 छात्रों ने जे.ई.ई एडवांस की परीक्षा में लोहा मनवाया

 नाहन,11 सितंबर :  करियर अकादमी के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जे.ई.ई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण करके सिरमौर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया।  करियर अकादमी के पांच छात्रों अंश अग्रवाल, अनिरुद्ध, माधव  माहेश्वरी, प्रियांशु व अनन्या भाटिया ने यह परीक्षा को उत्तीर्ण की है। अंश  अग्रवाल ने 4.762 रैंक, अनिरुद्ध ने 6.553 रैंक, माधव माहेश्वरी ने 18.825 रैंक, प्रियांशु ने 5.980 रैंक व अनन्या भाटिया ने 3.852  रैंक प्राप्त करके करियर अकादमी का नाम रोशन किया है।
इस वर्ष भारत मे 9,05ए590  विद्यार्थीओ ने जे.ई.ई  की परीक्षा में भाग लिया था। जिनमे से 1,55,538 विद्यार्थी इस परीक्षा के पात्र बने। इन विद्यार्थीओं में से 40,712 ने जे.ई.ई एडवांस  परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उधर
करियर अकैडमी के 11 छात्रों ने नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इस परीक्षा में करियर अकैडमी के मेडिकल के छात्र शशांक  ने 720 में से 650 अंक लेकर अकैडमी का नाम रोशन किया है जानशीं बिश्नोई ने 626 अंक, अंशुमन ने 625 अंक, मुस्कान ने 606 अंक, डिंकी ने 605 अंक, दीपक ने 605 अंक, आयुष अग्रवाल ने 590, रोहित ने 504, प्रियांशु ने 502, कविता  ने 491 व जिज्ञासा ने 490 प्राप्त कर अकैडमी का नाम रोशन किया है। 
इस अवसर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एस.एस. राठी, समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी, विद्यालय प्रधानाचार्य विजय चौहान ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।