अधिकारियों को समझाई लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम की कार्यप्रणाली
कार्यशाला के अंतिम दिन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय दतयाल ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी), अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डाें एवं निगमों के अधिकारियों को एलएमएस सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी दी तथा इसका प्रेक्टिकल अभ्यास करवाया।
अजय दतयाल ने बताया कि 16 दिसंबर से आरंभ हुई इस कार्यशाला में प्रतिदिन सुबह और दोपहर बाद दो-दो सत्र आयोजित किए गए और इन सत्रों में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को छोटे-छोटे समूहों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अंतिम दिन विभिन्न बोर्डों, निगमों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि संबंधित अधिकारी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से न्यायालय में विचाराधीन मामलों की ताजा स्थिति से अपडेट रहेंगे। वे समय-समय पर इन मामलों को वेबसाइट पर देख सकेंगे और आवश्यकतानुसार कदम उठा सकेंगे।