कर चोरी के पकडे़ गए 76 मामलों से वसूले 20,82,742 लाख रूपये - विनोद सिंह डोगरा
अक्स न्यूज लाइन -ऊना , 10 नवम्बर
राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना द्वारा चल रहे त्यौहारी सीज़न के दौरान जिला में सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि माह सितम्बर व अक्तूबर के दौरान विभाग की निरीक्षण टीमों द्वारा वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कर चोरी के 76 मामले पकडे़ गए जिससे 20 लाख 82 हज़ार 742 रूपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि इन मामलों में 13 मामले सोना-चांदी की कर चोरी के थे।
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला ऊना में अवैध शराब के 13 मामले पकडे़ गए जिसमें 956.05 बल्क लीटर शराब जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कर चोरी व अवैध शराब की तस्करी/बिक्री की सूचना 01975-226088 व ई-मेल [email protected]पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्त्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
-0-