स्टेज कैरिज रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित: आरटीओ

स्टेज कैरिज रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित: आरटीओ
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 4 मार्च : 
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय के अधीन प्रकाशित 6 स्टेज कैरिज रूटों के लिए परिवहन विभाग द्वारा आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उक्त प्रकाशित रूटों हेतु आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया गया है। अतः इच्छुक लोग 10 मार्च तक प्रकाशित रूटों हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं।