एसएफआई राज्य कमेटी ने आज उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा

अक्स न्यूज लाइन शिमला 1 अप्रैल :
एसएफआई राज्य कमेटी ने आज उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसएफआई ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में PTA फंड के नाम से छात्रों से की जा रही लूट और उसका कॉलेज़ प्रशासन द्वारा दुरूपयोग किया जा रहा है इसी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एसएफआई ने उच्च शिक्षा निदेशक से मुलाकात की।
एसएफआई ने कहा की PTA फण्ड के नाम से जो छात्रों से पैसा इकट्ठा किया जाता है उसका प्रयोग सही दिशा में किया जाए इसीलिए (PTA RULE 2006 ) प्रदेश के छात्रों के वेलफेयर के लिए लाया गया था परन्तु पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में इसका गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। PTA फण्ड के नाम से छात्रों से 600 से लेकर 1000 रूपये तक लिये जा रहे है और कॉलेज प्रशासन लाखों रुपए इकट्ठा कर रहा है। जिसमें राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजोली भी शामिल है।
जब एसएफआई इस PTA फण्ड के लूट के खिलाफ RTI के माध्यम से डाटा इकट्ठा करती है तो उसमें पाया जाता है की छात्रों से संजोली कॉलेज में लाखों रुपए इकट्ठा किया जाता है और इन पैसों का दुरुपयोग संजौली कॉलेज के प्रशासन द्वारा किया गया। जिसमें पर्दो के लिए,कॉलेज में टाइलस लगाने के लिए और इसके साथ-साथ पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन (PTA) मीटिंग में 86 हजार से ज्यादा पैसा ख़र्च किया गया है। एसएफआई साफ तौर पर यह आरोप लगा रही है कि ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए इन पैसों का दुरूपयोग किया गया है। एसएफआई साफ तौर पर इसकी निंदा करती है और यह मांग कर रही है कि इसके ऊपर न्यायिक जांच की जाए।