अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 17 सितंबर :
दिनांक 10 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में गणतंत्र दिवस से संबंधित जिला स्तरीय प्री आर डी कैंप का आयोजन हुआ था। इस जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया का परिणाम घोषित हो चुका है जिसमें राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा के दो छात्रों का चयन हो गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी ने दोनों छात्रों को आशीर्वाद देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएंँ प्रदान की और इसी प्रकार से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने हेतु छात्रों से आह्वान किया। कार्तिक शर्मा ( बी ए तृतीय वर्ष) तथा रूचिका ठाकुर (बी ए द्वितीय वर्ष ) का चयन इस कैंप में हुआ है और शीघ्र ही ये स्वंय सेवक प्रदेश स्तर की चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे। इस मौके पर प्राचार्या महोदया सहित, डॉ उमा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो शशि शर्मा एवं प्रो निर्मला जी उपस्थित रहे।