राज्यपाल ने निःशुल्क ‘एक्यूपंक्चर चिकित्सा’ शिविर का शुभारंभ किया

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी इस प्रकार के एक्यूपंक्चर शिविर का आयोजन किया गया था जिसका बड़ी संख्या मंे लोगों ने लाभ उठाया था। शिविर की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी शिविर का अयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्ध एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्यूपंक्चर उपचार की एक प्रभावी प्राकृतिक पद्धति है।
राज्यपाल के सचिव एवं राज्य रेडक्रॉस के महासचिव सीपी वर्मा और रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।