पंकज शर्मा ने बसंतपुर स्कूल में बच्चों को एंटी चिट्टा अभियान के तहत किया जागरूक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकज शर्मा ने कहा कि चिट्टा एक बहुत बुरी चीज है, जो शरीर और दिमाग दोनों को नुकसान पहुंचाता है। एंटी-चिट्टा अभियान का मतलब है नशे से दूर रहना और अपने दोस्तों को भी नशे से बचाना। नशा करने से पढ़ाई, खेल और जीवन सब पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए समझदार बच्चे कभी नशे के पास नहीं जाते। अगर आपको कहीं कोई गलत चीज दिखे, तो तुरंत किसी बड़े को बताएं जैसे माता–पिता, अध्यापक या पुलिस अंकल/आंटी। नशे से दूर रहकर हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं और एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं। अच्छे दोस्त वही होते हैं, जो गलत रास्ते की बजाय सही और सुरक्षित रास्ता चुनते हैं। नशा कोई मज़ाक नहीं यह जीवन खराब कर सकता है। हम सब मिलकर अपने स्कूल, अपनी कॉलोनी और अपने दोस्तों को नशे से बचाकर एक सुरक्षित भविष्य बना सकते हैं।



