उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किया विश्व रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

इस शिविर में 50 रक्तदानियों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया, 46 व्यक्तियों ने अपना निःशुल्क दन्त चिकित्सा जांच करवाई तथा लगभग 150 व्यक्तियों की निःशुल्क चिकित्सा जांच की गई। इसी के साथ शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क रक्तचाप जांच तथा मधुमेह जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। इस शिविर में रक्तदानियों को सोसायटी द्वारा मुख्यातिथि से रक्तदाता प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये ।
इसी के साथ, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा मीना आर्टिफिशियल लिंब सैंटर, धर्मशाला के सहयोग से चार दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किये गये ।
रेडक्रॉस लक्की ड्रा के ईनाम के रूप में किशेारी लाल पुत्र संत राम निवासी गांव वरियाड़ा डाकघर खेल तहसील नुरपुर को तृतीय पुरस्कार के रूप में एक एलईडी टीवी, रमन कुमार पुत्र चमन लाल गांव बाई अटारियां तहसील इन्दौरा को पांचवे पुरस्कार के रूप में एक वाशिंग मशीन तथा कल्पना कुमारी पत्नि विवेक कुमार गांव डूगियारी डाकघर गगल जिला कांगड़ा को छठे पुरस्कार के रूप में एक मोबाईल फोन मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा जिला कांगड़ा के सभी उपमण्डलों में विभिन्न उपमण्डल अधिकारियों के माध्यम से भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 150 रक्तदानियों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया ।
इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी, द्वारा सभी सरकारी/निजी स्कूलों में भी विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया तथा कई प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किये गये ।
इस अवसर पर बीएड कालेज धर्मशाला के प्रधानाचार्य, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओपी शर्मा, धर्मशाला, रेडक्रॉस के कर्मचारी, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य तथा बीएड कॉलेज, धर्मशाला के सभी अध्यापक वर्ग एवं छात्र उपस्थित रहे ।