प्लानिंग के तहत लंबित कार्यों को मिशन मोड में करें पूरा: उपायुक्त
लंबित पड़े कार्यों के संबंध में उपायुक्त ने विभागों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों को अभी तक शुरू नहीं किया गया है उनके फंड्स वापिस किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारीयूटेलाइजेशन सर्टिफिकेट को एमआईएस पोर्टल के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सांसद निधी को लेकर ई-साक्षी पोर्टल तैयार किया गया है तथा उसकी रिपोर्टिंग भी इसी पोर्टल के माध्यम से करने के लिए विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए उन्होंने कहा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्लानिंग के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की नियमित समीक्षा करें ताकि सभी कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को तय समय में पूरा करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी तथा आगामी बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।
इससे पूर्व जिला प्लानिंग अधिकारी आलोक धवन ने प्लानिंग के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित बजट तथा उसकी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, मृदा संरक्षण विभाग, हिम ऊर्जा विभाग के अधिकारियों सहित जिले के सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।