उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता

उन्होंने बताया कि सरकार के इस जन हितेषी कार्यक्रम के दौरान उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्यायें सुनी जाएगी जिनका मौके पर ही निपटारा किया जायेगा। प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी वह इस अवसर पर संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागो द्वारा प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं सम्बन्धी प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में लगाई जायेगी। विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी इस दौरान मौक़े पर ही जारी किये जायेंगे जिसमें हिमाचली बोनाफाईड, आय प्रमाण पत्र आदि शामिल रहेंगे । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच तथा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 8 से 13 मई, 2025 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री 8 से 12 मई, 2025 तक शिलाई में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे, जबकि 13 मई को पांवटा साहिब के राजपुरा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।