अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के लिए आगे आएं महिलाएं
आरसेटी के माध्यम से मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली गांव गारली की महिलाओं को संबोधित करते हुए कतना ने बताया कि बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं और सरकारी विभागों की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं अपने उद्यम लगा सकती हैं या अपना कारोबार आरंभ कर सकती हैं। इससे उनकी आय में काफी अच्छी वृद्धि हो सकती है। अजय कुमार कतना ने कहा कि आरसेटी भी इसमें महिलाओं की हरसंभवन मदद करेगा।
गारली में आयोजित मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 महिलाओं ने भाग लिया। इस शिविर की असेसमेंट ईडीपी से करवाई गई, जिसमें आरएस कलोत्रा और देवी राम ने प्रतिभागियों की असेसमेंट की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरसेटी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।