इटली में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में भाग लेंगे नाहन के हेमचंद

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 01 मार्च :
इटली में 7 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित हो रही स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में आस्था स्पेशल स्कूल नाहन के एथलीट हेमचंद का चयन हुआ। हेमचंद यहां स्नोबोर्डिंग गेम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वही आस्था वेलफेयर सोसाइटी की कोच मेघा शर्मा का भी ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए बतौर कोच चयन हुआ है।
नाहन में आज सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान एथलीट हेमचंद और कोच मेघा शर्मा को सम्मानित भी किया गया। मीडिया से बात करते हुई एथलीट हेमचंद ने बताया कि ओलंपिक के लिए उन्होंने अच्छी तैयारी की है और वह यहां से पदक जीत कर आएंगे।
आस्था वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने एथलीट हेमचंद शर्मा और मेघा शर्मा के चयन पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इटली में आयोजित हो रही स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में हेमचंद अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हिमाचल को पदक दिलाएंगे।
जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने एथलीट हेमचंद और कोच मेघा शर्मा को ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में शामिल होने के लिए बधाई आदि और उम्मीद जताई कि है ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विटर गेम्स से पहले नारकंडा में प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें एथलीट हेमचंद ने विशेष प्रशिक्षण लिया