सैनिक विश्राम गृह धर्मशाला और पालमपुर में दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

इसके लिए सादे कागज पर आवेदन पत्र उप-निदेशक जिला सैनिक कल्याण कांगड़ा स्थित धर्मशाला को पंजीकृत डाक के माध्यम से 15 अप्रैल 2025 तक भेज सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ डिस्चार्ज बुक, जिला सैनिक कल्याण विभाग से जारी किया गया पहचान पत्र (सभी वर्ग के सैनिकों के लिए), हिमाचली स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को रद्द माना जाएगा। दुकानों के वितरण के लिए विभाग का निर्णय अंतिम व सर्व मान्य होगा।