6.47 ग्राम स्मैक पकड़ीं आरोपी हिरासत में,एफआईआर दर्ज

6.47 ग्राम स्मैक पकड़ीं आरोपी हिरासत में,एफआईआर दर्ज

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अगस्त :

पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति के कब्जे से तालशी के दौरान 6.47 ग्राम स्मैक पकड़ी है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला ने गुप्त सूचना के आधार पर तसव्वर अली पुत्र श्री रुकमदीन निवासी गांव धौलापड़ा, डा0 गंगोह, जिला सहारनपुर उ0प्र0 से मुकाम जोहडों में पिपलीवाला-पुरुवाला सड़क पर 6.47 ग्राम स्मैक बरामद किया। 

डीएसपी ने बताया कि आरोपी तसव्वर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।आरोपी को अदालत मे पेश किया जा रहा है।