किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत सुन्नम में आयोजित किया गया निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत सुन्नम में आयोजित किया गया निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

अक्स न्यूज लाइन किन्नौर 17 फरवरी : 

 जिला के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुन्नम के पंचायत कार्यालय में आज आयुष विभाग किन्नौर द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पंचायत व आस-पास के लगभग 150 लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित विभागीय कैलेण्डर के अनुरूप आज इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मुफ्त आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की व्याधियों जिनमें नेत्र रोग, आमवात, बवासीर, जटिल, जीर्ण व असाध्य रोगों की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की। इसके अलावा लोगों को मुफ्त आयुर्वेदिक औषधियां भी वितरित की गई। इस दौरान लोगों के मधुमेह के टैस्ट भी किए गए।

चिकित्सा शिविर में आयुर्वैदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार व डॉ. गगनदीप, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी मान सिंह व कुलदीप कुमार ने उपस्थित लोगों का निःशुल्क ईलाज किया तथा लोगों को आयुर्वेद की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई।

चिकित्सा शिविर में 131 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई जिसमें 92 महिलाएं, 34 पुरूष व 05 बच्चे शामिल थे। इस दौरान 105 लोगों का मधुमेह का टैस्ट भी किया गया जिसमें से 05 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनका निःशुल्क ईलाज किया गया। इसके अलावा 14 लोगों के अर्श-भगन्दर रोग के टैस्ट किए गए जिनमें से 07 लोगों को क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा के लिए रिकांग पिओ स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान कुल 50 लोगों को जिला जनजातीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रिकांग पिओ रेफर किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुन्नम के प्रधान तरसेम सिंह, उपप्रधान जीता सिंह व महिला मण्डल प्रधान सुंदर देवी ने आयुष विभाग किन्नौर का पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए उचित व्यवस्था प्रदान की।