धर्मशाला और नगरोटा में आपदा प्रबंधन को लेकर उपमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन

इस दौरान इंटर एजेंसी ग्रुप के लिए स्थान, स्टाफ और संसाधन आवंटन पर चर्चा की गई। साथ ही मौजूदा संचार प्रणालियों और प्रारंभिक तैयारी नेटवर्क के साथ एकीकृत करने, कॉलेज आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (सीईआरसी) और स्कूल क्लस्टर की स्थापना पर भी चर्चा की गई। पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (पीईआरसीएस) और क्लस्टर की स्थापना का जिक्र करते हुए इसमें समुदाय आधारित स्वयंसेवकों (आपदा मित्र, आपदा वीर, सेहत सेवक वरिष्ठ मंडल, जीवन रक्षक, स्वयं सहायता समूह, एनवाईके और डीवाईएसओ से संबद्ध क्लब अन्य गैर-लाभकारी, एनजीओ, सामाजिक और सामुदायिक लाभ संगठन) को संगठित करने पर चर्चा की गई।
बैठक का संचालन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक हरजीत भुल्लर ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागें के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य हितधारक उपस्थित रहे।