आधार कार्ड पर लोन दिलाने के फर्जी पोस्टर से पुलिस ने सावधान रहने को कहा.... - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर दिया जा रहा लोगों झांसा

आधार कार्ड पर लोन दिलाने के  फर्जी पोस्टर  से पुलिस ने सावधान रहने को कहा.... - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर दिया जा रहा लोगों झांसा

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 21 मार्च 2023
शहर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर लोगों को लोगों को आधार कार्ड पर लोन दिलाने के  झांसा देने वाले शहर में लगे पोस्टरों से पुलिस ने लोगों का आगाह किया है। पिछले दिनों से अज्ञात शातिरों ने लोगों को ठगने के  इरादे आधार कार्ड के  नाम पर भोले भाले लोगों झांसे में लेने गए वादे से एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें आधार कार्ड पर प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन दिलाने की बात कही गई है। पोस्टर में, अपने मोबाईल से 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन सीधे बैंक खाते में पाऐं।  
उधर पुलिस ने इस फर्जी को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट क रके लोगों को ऐसे पोस्टर से सावधान रहने को कहा है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया लोगों को गुमराह करके झांसे में लेकर में लूटने वाले पोस्टर अक्सर शहर में लगाए है। इन पोस्टरों में ना तो प्रिंटर का नाम होता है और ना ही पोस्टर लगाने वाले की ओर से कोई टेलीफोन नंबर, पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक व सावधान करती है। लोगों से फर्जी पोस्टर से सावधान रहे तथा सरकार की योजना के तहत ही संबंधित कार्यालयों में संपर्क करके लोन आदि के लिए अप्लाई करें ऐसे किसी फर्जी पोस्टरों के झांसे में न आए।