अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 29 अगस्त :
जिला बिलासपुर में दिव्यांगों के लिए व्योश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए और एडिप योजना के अंतर्गत एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्र में 23 से 29 सितंबर तक 7 स्थानो पर असेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।
उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर के " स्पर्श " कार्यक्रम के अन्तर्गत एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कैप का आयोजन
जिला बिलासपुर के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र में बिलासपुर स्थित किसान भवन में व्योश्री योजना के अंतर्गत 23 सितंबर 2024 को असेसमेंट कैंप लगाया जाएगा। जबकि प्राथमिक पाठशाला जुखला में एडिप योजना के अंतर्गत 24 सितंबर को कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इसके अंतर्गत घुमारवीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भराड़ी में 25 सितंबर को एडिप योजना के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया जाएगा।जबकि ग्राम पंचायत डकारी ग्राम में व्योश्री योजना के अंतर्गत कैंप का आयोजन 26 सितंबर होगा। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलोल में 27 को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस
बरठी में व्योश्री योजना के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया जाएगा। श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फॉरेस्ट रेस्ट हाउस स्वारघाट में 29 सितंबर को एडिप और व्योश्री योजना के अंतर्गत असेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन चार स्थानों पर अडिप योजना के तहत, दिव्यांग जनों के लिए परिक्षण कैंप होंगे वही पर दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड भी उपलब्ध होगा।
व्योश्री योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक यानी 60 वर्ष से ऊपर आयु होनी चाहिए लाभार्थी का सालाना आय 15000 से कम होनी चाहिए। लाभार्थी के पास आधार कार्ड, बीपीएल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट और हाल ही में खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त ऐडिप योजना के अंतर्गत लाभार्थी की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए और परिवार की आय सालाना 22500 से कम होनी चाहिए और दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए इसके अतिरिक्त हाल में खींचे गए दो पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बिलासपुर अमित कुमार से मोबाईल नंबर 94182 850 052 पर संपर्क कर सकते हैं।