अल्विस अस्पताल में भरे जाएंगे विभिन्न श्रेणियों में 151 पद, साक्षात्कार 15 को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में
अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तेर् पदानुसार तय की गई हैं जिसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बीटेक, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीपीटी, एमएससी आईटी, बी कॉम, एम कॉम से लेकर बीएएमएस एवं एमबीबीएस डिग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि आयु सीमा सामान्यतः 18 से 35 वर्ष (कुछ पदों के लिए 20 से 45 वर्ष तक) निर्धारित की गई है तथा वेतन योग्यता एवं अनुभव के अनुसार तय किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना, अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां तथा अद्यतन बायोडाटा साथ लेकर उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने योग्य अभ्यर्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 73800-92092 एवं 73800-93093 पर संपर्क कर सकते हैं।




