हिमाचल में यहां :अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ , 17,000 पौधे नष्ट किये, 3 आरोपी धरे..

अक्स न्यूज लाइन, कुल्लू 30 अप्रैल :
राज्य के कुल्लु जिले में पुलिस की टीमों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन करते हुए अवैध अफीम की बडे पैमाने पर की जा रही खेती का भंडाफोड़ करते हुए करीब 17000 हजार पौधे कब्जे में लेकर नष्ट कर दिये हैं। पुलिस हेडक्वॉर्टर शिमला द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
बयान में अनुसार पुलिस थाना औट एवं पुलिस चौकी बलिचौकी की तीन टीमों द्वारा दिनांक 28.04.2025 को नियमित गश्त के दौरान खुहान, माजौन और मटला गांवों में दबिश दी गई, जो कि थाना औट के अंतर्गत आते हैं।
इस दौरान खुहान क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का खुलासा हुआ। पुलिस टीमों द्वारा मौके पर लगभग 17,000 (सत्रह हजार) अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट किए गए।
उक्त मामले में मादक द्रव्यों और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 18 के तहत तीन अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) थाना औट में दर्ज की गई हैं। संबंधित मामलों में गहन जांच जारी है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य में नशे के विरुद्ध अपनी सख्त नीति के अंतर्गत इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही करती रहेगी।