अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया फल वितरण : डोगरा
अक्स न्यूज लाइन .. शिमला, 17 सितंबर
भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की उपलक्ष पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा डीडीयू हॉस्पिटल रिपन शिमला में फल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को मान रहा है और 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमो में अग्रिम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एक बहुत बड़ा वर्ग है और जिस प्रकार से इस वर्ग ने समाज की सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है वह उल्लेखनीय है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों योजना का प्रारंभ किया है, जिससे इस वर्ग के सशक्तिकरण का कार्य है तेज गति से हो रहा है। आज हमारा वर्ग शिक्षित है, पढ़ा लिखा है और देश की मजबूती के लिए कम कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, सांसद सुरेश कश्यप, सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार, सुरेश भारद्वाज, बलबीर वर्मा, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर, संजीव चौहान, बिट्टू पाना, जगजीत बग्गा, गौरव कश्यप, सुदीप महाजन, गणेश दत्त विशेष रूप में उपस्थित रहे।