अनिरुद्ध सिंह ने भट्टाकुफर में तीन दिवसीय वॉलीबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत.....

अनिरुद्ध सिंह ने भट्टाकुफर  में तीन दिवसीय वॉलीबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत.....

अक्स न्यूज   लाइन .. शिमला, 02 अक्तूबर   

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज यहां भट्टाकुफर पंचायत मैदान में तीन दिवसीय वॉलीबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा की वर्तमान राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है ताकि युवा पीढ़ी को सकारात्मक कार्यों की ओर प्रेरित किया जा सके और राष्ट्र निर्माण में वह अपना योगदान दे सकें। 
भट्टाकुफर खेल मैदान को इनडोर स्टेडियम बनाने का दिया आश्वासन, पंचायत घर चमियाना को 1.14 करोड़ देने की घोषणा

उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने खेल कोटा तीन प्रतिशत से पांच प्रतिशत कर दिया है ताकि युवा पीढ़ी खेलों की ओर प्रोत्साहित हो। उन्होंने भट्टाकुफर खेल मैदान को इनडोर स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया और पंचायत घर चमियाना को एक करोड़ 14 लाख रुपए देने की घोषणा की। 

अनिरुद्ध सिंह ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में 14 ओपीडी शुरू करने का आश्वासन दिया ताकि स्थानीय लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। 
उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राम किशन शांडिल, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, विनय शर्मा, विशाखा मोदी, पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।