अजय सोलंकी ने बिक्रमबाग में प्रभावित परिवार से मिलकर जाना हाल.......

अजय सोलंकी ने बिक्रमबाग में प्रभावित परिवार से मिलकर जाना हाल.......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  16 अगस्त    - 2023
 विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन के विक्रमबाग पंचायत के खैरवाला गांव में भारी बारिश के कारण भू-स्खलन से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हाल जाना। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और इस त्रासदीपूर्ण घटना पर दुख प्रकट किया। अजय सोलंकी आज बुधवार को खैरवाला गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के निवासी ईसा के घर पहुंचकर उनके 14 वर्षीय बेटे की अकाल मृत्यु पर गहरा शोक जताया। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट की। उन्होंने गांव के अन्य प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और दुख प्रकट किया।
विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि उन्होंने आज प्रभावित पंचायत का दौरा किया और भू-स्खलन से हुये नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि ईसा के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है और राहत मैन्युअल के अनुसार और अधिक धनराशि प्रदान की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गत दिन विक्रमबाग के इस खैरवाला गांव में भू-स्खलन होने से ईसा के परिवार पर आफत आ गई थी। जहां उनका 14 वर्षीय बेटा घर के मलवे में दबकर अकाल ही काल का ग्रास बना, वहीं पर उनके दूसरे बेटे को गंभीर चोटें आई है। घर पूरी तरह नष्ट होने के कारण इस परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि घर ढहने के कारण उनके घर का सारा सामान, राशन, कपड़े आदि सब नष्ट हो गए हैं।  
अजय सोलंकी ने कहा कि हिमाचल सहित पूरे सिरमौर में भारी बारिश के कारण भू-स्खलन और बादल फटने की घटनायें निरंतर हो रही हैं। लगातार बारिश होने से जान-माल का नुकसान हो बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार आ रही आपदा से सभी आहत हैं और चिंताग्रस्त भी हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम अपने विधानसभा के प्रत्येक सदस्य के साथ चटटान की तरह खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के सभी पीड़ितों से वह व्यक्तिगत रूप से निरंतर मुलाक़ात कर उनको हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।