विधायक अजय सोलंकी ने किया दो प्रमुख संपर्क मार्गों का शिलान्यास, खेरवाला में जनसभा कर लोगों की समस्याएं भी सुनी

विधायक अजय सोलंकी ने किया दो प्रमुख संपर्क मार्गों का शिलान्यास, खेरवाला में जनसभा कर लोगों की समस्याएं भी सुनी
 अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जून : 
 
विधायक अजय सोलंकी ने कौथरो से डांडीपुर संपर्क मार्ग, जिसकी अनुमानित लागत ₹60.37 लाख है और डांगवाला से जोहोड़िवाला संपर्क मार्ग, जिसकी अनुमानित लागत ₹88.44 लाख है का शिलान्यास  किया। इन दोनों सड़कों की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि इन कार्यों के लिए आवश्यक फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी पूर्ण करवा ली गई है और अब इनका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर विधायक ने खेरवाला गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और कोई भी नागरिक विकास से वंचित न रहे। विकास की राजनीति के रास्ते में धर्म, जाति या किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं आना चाहिए। हमें एकजुट रहकर समाज में भाईचारा कायम रखना है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून के खिलाफ काम करेगा, चाहे वह मेरा कितना भी करीबी क्यों न हो, मैं उसकी मदद नहीं करूंगा। कानून से ऊपर कोई नहीं है, और सही या गलत का फैसला ऊपर वाला करता है।"


इसके अलावा विधायक अजय सोलंकी ने मौके पर लोगों की जनसमस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।