विधायक अजय सोलंकी ने किया दो प्रमुख संपर्क मार्गों का शिलान्यास, खेरवाला में जनसभा कर लोगों की समस्याएं भी सुनी

इस अवसर पर विधायक ने खेरवाला गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और कोई भी नागरिक विकास से वंचित न रहे। विकास की राजनीति के रास्ते में धर्म, जाति या किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं आना चाहिए। हमें एकजुट रहकर समाज में भाईचारा कायम रखना है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून के खिलाफ काम करेगा, चाहे वह मेरा कितना भी करीबी क्यों न हो, मैं उसकी मदद नहीं करूंगा। कानून से ऊपर कोई नहीं है, और सही या गलत का फैसला ऊपर वाला करता है।"
इसके अलावा विधायक अजय सोलंकी ने मौके पर लोगों की जनसमस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।