अक्स न्यूज लाइन शिमला 16 नवम्बर :
शिमला के भराड़ी में देर रात को एक छात्रा से एक युवक द्वारा छेड़खानी का मामला सामना आया है। जानकारी के अनुसार नीतीश देशता नाम के NSUI का कार्यकर्ता द्वारा 13 नवंबर की रात को एक अकेली छात्रा से छेड़खानी की गई। छात्रा द्वारा शिमला ढली थाना में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहा की एक तरफ ये छात्र संगठन छात्रों के लिए आवाज़ उठाने की बात करता है और दूसरी तरफ ये NSUI के कार्यकर्ता छात्रों के साथ छेड़ छाड़ कर रहें है। विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती है। एवं दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती है।
NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा ये इस तरह की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई NSUI कार्यकर्ताओं पर इस तरह के मामले दर्ज हुए हैं परंतु महिला हितैषी होने का ढोंग करने वाला ये संगठन केवल मात्र महिलाओं का शोषण करने का काम कर रहा है |
एक तरफ प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन का राग अलापते रहते हैं दूसरी तरफ उन्हीं के मातृ संगठन के कार्यकर्ता इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे हैं, प्रदेश सरकार को चाहिए कि इस सारी घटना की निष्पक्ष जाँच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाए |
आज के समय में हिमाचल प्रदेश की बहनें ऐसे युवाओं से सुरक्षित नहीं है। हम देखते है कभी बहन बेटियों पर दराट से हमले की खबर सामने आती है तो कभी दुष्कर्म की खबर सामने आती है। जब तक ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक प्रदेश की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रह सकेंगी।
प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्राओं की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाती आई है विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि ऐसे दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। व प्रदेश की छात्र शक्ति से ये आग्रह करते है कि ऐसे छात्र संगठन को अपने महाविद्यालय परिसर से बाहर का रास्ता दिखाए ताकि आन वाले समय में ऐसी घटना सामने ना आए।