JNV नाहन के पूर्व छात्र मिलन समारोह में...... नासा के वैज्ञानिक डॉ अशोक वर्मा को किया सम्मानित........

JNV नाहन के  पूर्व छात्र मिलन समारोह में......  नासा के वैज्ञानिक डॉ अशोक वर्मा को किया सम्मानित........

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 10 सितंबर  
 जिला मुख्यालय नाहन स्थित होटल कबीर में देर रात जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के पूर्व छात्रों का एक विशेष मिलन समारोह संपन्न हुआ। शॉर्ट नोटिस पर आयोजित इस समारोह का मकसद जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के पूर्व में छात्र रह चुके और वर्तमान में NASA के सीनियर साइंटिस्ट के पद पर तैनात डॉ अशोक वर्मा को सम्मानित करना था।
शिष्टाचार के मुताबिक कार्यक्रम के शुभारंभ में जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में सबसे पहले तमिल के अध्यापक रह चुके स्वर्गीय अंबु और नाहन नवोदय से 1995 बैच की पास आउट स्व.रेखा के अचानक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन पूर्व छात्र संगठन की सचिव रेखा चौहान ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में 1993 से 2023 के बीच पास आउट हो चुके करीब 6 दर्जन छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपने परिचय के साथ-साथ वर्तमान में कर कार्यों के बारे में भी एक दूसरे को अवगत करवाया और अपने-अपने अनुभव साझा किया। परिचय के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष रामलाल शर्मा ने पूर्व छात्र संगठन निर्माण पर प्रकाश डाला। 
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन पूर्व छात्र संगठन को पंजीकृत करवाया था और पहले ही वर्ष एक गेट टूगेदर भी किया गया था। परंतु उसके बाद कोविड के चलते गेट टूगेदर नहीं हो पाया है। इस कोविड के दौरान संगठन की ओर से डीसी सिरमौर को ₹50000 की आयुष किट्स भी भेंट की गई थी। उन्होंने कहा कि शुरू में चंद छात्रों से शुरू हुए इस संगठन में आज करीब 1700 छात्र छात्राएं जुड़ चुकी हैं और निरंतर यह संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्रों को संगठन से छोड़ने का मकसद एक दूसरे के साथ संपर्क में रहना तथा आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे की मदद करना है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगठन ने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने को भी अपनी प्राथमिकता में रखा है। 
जिसमें असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान करना व शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाना,प्रतिभाशाली बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करवाना और अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए तैयारी करवाना भी शामिल है। ताकि जो शिक्षा हमें प्राप्त हुई है उसे किसी न किसी रूप में समाज को वापस लौटाया जा सके।
अध्यक्ष के संबोधन के बाद डॉ अशोक वर्मा को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टर अशोक वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद संगठन से जुड़े लोगों से अपनी सफलता के सफर की कहानी भी सांझा की। उन्होंने कहा कि वह आज भी 5 से 6 घंटा प्रतिदिन पढ़ाई करते हैं क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता इसके लिए निरंतर मेहनत और प्रयास जरूरी है।विशेष कर उन्होंने हाल ही में जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्रों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए प्रयास शुरू करें। उन्होंने कहा कि छोटा सा लक्ष्य भी बड़ा नजर आएगा यदि मेहनत उसके मुताबिक नहीं होगी और बड़ा लक्ष्य भी छोटा नजर आएगा यदि उसके लिए पर्याप्त मेहनत की जाए। 
कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोय से 1995 बैच के पास आउट छात्र वर्तमान में राज्य कर एवं आबकारी विभाग नाहन में उपआयुक्त के पद तैनात हिमांशु पंवार विशेष तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के पूर्व छात्रों में नरेंद्र ठाकुर, अभय गुप्ता, अंकुर गौतम, विक्रांत सिंह, डॉ जयपाल शर्मा, यशवंत सिंह, शबाना खान, देवेंद्र वर्मा संदीप चौहान, रामलाल शर्मा, देवेंद्र दत्त शर्मा, अंजू शर्मा, योजना मेहता आदि मौजूद रहे।