Distt cross country Events के Trials पांवटा में 8 दिसम्बर को

Distt cross country Events के Trials पांवटा  में 8 दिसम्बर को

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 29 नवम्बर :

सिरमौर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव विजय यादव ने जारी प्रेस बयान के माध्यम से बताया कि सिरमौर जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा मीटिंग के दौरान फैसला लिया गया कि Distt cross country Events के Trials पांवटा साहिब के गुरुद्वारा ग्राऊण्ड में 8 दिसम्बर को सुबह 11 बजे लिए जायेगे । जिसमें में निम्नलिखित  ग्रुपों में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

1 Men & women 10 km
2 U-20 Boys -8km U-20 Girls - 6km
3 U-18 Boys- 6km U-18 Girls-4 km
4 U-16 Boys & Girls - 2 km

इसमें से हर ग्रुप के बेस्ट 6 खिलाड़ियों  को Stade Cross country में भाग लेने का मौका मिलेगा |' State Cross Country Championship 15 दिसंबर को   ऊना में होगी । State के लिए Selected athletes को 500 रुपये एंट्री फीस online Afi की website पर जमा करानी होगी। सभी Athletes को अपना orignal date of birth Certificate साथ लाना होगा ।  Participation के लिए सभी athletes proper किट में भाग लेगे।