अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जुलाई :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद के प्रांगण में "Anti Drugs" "Prevention of Sexual Harassment" ओर Road Safty club की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा उपनिदेशक हिमेन्द्र वाली और प्रधानाचार्य शिक्षा खन्ना के द्वारा की गई | शनिवार शाम करीब 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा उपनिदेशक (DDHE) हिमेन्द्र वाली ने सभी छात्र-छात्राओं को नशे के शिकार होने से बचने के लिए क्या किया जाए और नशे से दूर कैसे रहा जाए इसके सुझाव दिए |
इस बैठक में सभी कमेटी सदस्य शामिल रहे | इसके अतिरिक्त विद्यालय में आज "VR LAB" व कंप्यूटर लेब का भी उच्च शिक्षा उपनिदेशक हिमेन्द्र वाली ने उद्धघाटन किया | कंप्यूटर लैब विद्यालय में 6th से 8th तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए "BLUE STAR" COMPANY ने विद्यालय को सात कम्प्यूटर लगाए प्रदान किए | उच्च शिक्षा उपनिदेशक (DDHE) हिमेन्द्र वाली व विद्यालय की समस्त कमेटी के सदस्यों ने "BLUE STAR" COMPANY" का इस नेक काम के लिए आभार जताया | इस कार्यक्रम के आयोजन में रोड सेफ्टी प्रभारी रेखा ठाकुर, शालिनी अग्रवाल,"Sexual Harrassment" प्रभारी शालिनी अग्रवाल, एंटी ड्रग प्रभारी रेखा ठाकुर, "VR LAB" प्रभारी सोनिया अग्रवाल, कंप्यूटर लेब प्रभारी वंदना कुमारी उपस्थित रही।