27 नवम्बर तक बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता

27 नवम्बर तक बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता

अक्स न्यूज लाइन  हमीरपुर 21 नवम्बर :
सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल धनेटा ई० सुशील कुमार  ने  उपमण्डल धनेटा के अन्तर्गत आने बाले सभी घरेलू व होटल उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली मीटर की केवाईसी नहीं करवाई है वे  अपनी बिजली मीटर की केवाईसी 27 नवम्बर से पहले विद्युत उपमण्डल धनेटा में करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि  अगर कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने में सहयोग नहीं करता है या केवाईसी  नहीं करवाता है तो वह  उपभोक्ता भविष्य  में बिजली के बिलों में मिलने वाली  सुविधा से वंचित रह सकता है | इसके  लिए वह उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।