एथलेटिक : 25 मई को पांवटा साहिब में आयोजित किए जाएंगे ट्रायल

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 20 मई:
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव विजय यादव ने नाहन में जारी प्रेस बयान के माध्यम से बताया कि 25 मई को गुरुद्वारा ग्राउंड पांवटा साहिब में अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल अंडर 14,अंडर 16, अंडर 18 और अंडर 20 आयु वर्ग के बॉयज एंड गर्ल्स दोनों के लिए आयोजित किया जा रहे हैं। इसके अलावा ओपन पुरुष और महिला वर्ग के लिए भी ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ट्रायल देने की इच्छुक प्रतिभागी अपना पहचान और जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आए। यहां से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जोकि 7 और 8 जून को बिलासपुर में होने जा रही है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को AFI से अपना UDI नम्बर जनरेट करना होगा उसके बाद ही ये प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 10 और अंडर 12 लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।।