महोत्सव के लिए जनपद के 216 पंजीकृत देवी-देवताओं को निमंत्रण

उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के साथ आए हुए देवलुओं की सुविधा के लिए राज माधव मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है तथा सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान निकलने वाली जलेब के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग आवश्यक कार्यवाही कर रहा हैं ।
देवलुओं के लिए दोहपर के भोजन की व्यवस्था मां भीमकाली मंदिर परिसर में की जाएगी जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाएं अपना सहयोग देंगी। बैठक में शिवरात्रि के दौरान विभिन्न मंदिरों में की जाने वाली पूजा- अर्चना तथा चौहट्टा जातर में देवी-देवताओं के बैठने बारे विस्तार से चर्चा की गई।
सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा देवी-देवताओं व देवलुओं से संबंधित विभिन्न मददों पर चर्चा की ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर, आई ए एस प्रोबेशनर चंद्र प्रकाश, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार,जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित उप समिति के गैर सरकारी सदस्यों में अशोक सेठी, बीरबल शर्मा ,मुरारी शर्मा,धर्म चंद वर्मा,रेवती रमण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।