भगानी: धर्मकांटा के सामने 150 टन अवैध रेत मिला, आरोपी धर्मकांटा मालिक पर एफआईआर दर्ज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 सितम्बर :
पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पांवटा साहिब के भगानी गांव के धर्म कांटा मालिक अनीश खान के खिलाफ करीब 100 से 150 टन अवैध रेत को जमा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर दी है।
चौकी सिघंपुरा की टीम गश्त के दौरान मुखबर खास से सुचना मिली कि भगानी में हनीश खान पुत्र अमरदीन निवासी गांव व डा० भगाणी तह० पांवटा साहिब ने अपने धर्म कांटे के सामने अवैध रूप से यमुना नदी का रेत जमा कर कर रहा है।
एसपी ने बताया कि सहायक खनन निरीक्षक संजीव को फोन पर सम्पर्क करके मौके पर पहुंचने की हिदायत गई ।
नेगी ने बताया कि भगानी धर्म कांटे के सामने रेत का ढेर मिला। धर्म कांटा पर साहिल खान नाम का व्यक्ति मिला, साहिल ने बताया कि कि यह कांटा उसके पिता हनिश खान के नाम पर है। एसपी ने कहा कि साहिल बताया कि रेत के ढेर के कागजात पिताजी के पास है।
इसके बाद संजीव सहायक खनन निरीक्षक मौका पर पहुंचे, उसी समय हनीश खान भी मौका पर आ गया।पुलिस टीम को हनीश खान रेत डंपिंग के दस्तावेज पेश न कर सके। निरीक्षक संजीव कुमार से रेत के आयतन के बारे मे जानकारी मांगी जिन्होने रेत करीब 100 से 150 टन जमा होना बताया है। आरोपी हनीष खान के विरुद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में Mines & Minerals Act के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पमामले में जांच जारी है।