हाई कोर्ट में 24 सितंबर को पुलिस स्टेट्स रिपोर्ट पेश करेगी : नाहन मेडिकल कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड छेड़छाड़ मामला..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 सितम्बर :
नाहन मेडिकल कॉलेज के एक सिक्योरिटी गार्ड पर छेड़खानी मामले में पुलिस 24 सितंबरआगामी बुधवार को हाई कोर्ट में मामले की स्टेट्स रिपोर्ट पेश करेगी।
मेडिकल कॉलेज की 21 इंटर्न्स डॉक्टर्स द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत पर दर्ज मामले में आरोपी गार्ड हाई कोर्ट से इन्टरम बेल पर है। जिले में एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को छेड़ छाड़ के मामले में एडीजे कोर्ट से राहत न मिलने के बाद हाई कोर्ट से इन्टरम बेल मिली थी ।
एसपी ने बताया कि पुलिस 24 सितंबर बुधवार को हाई कोर्ट में मामले की स्टेट्स रिपोर्ट पेश करेगी। नेगी ने बताया कि पुलिस इस गंभीर मामले की जांच में जुटी है ।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज की 21 इंटर्न्स डॉक्टर्स ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड खिलाफ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत मेडिकल कालेज प्रबंधन को की थी जिसके बाद पुलिस चौकी गन्नू घाट में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी ।अब मामले की जांच महिला एसएचओ के नेतृत्व एसआईटी कर रही है ।